गुरुवार, 24 मार्च 2022

 यह दिल जैसी चीज़ भी खुदा ने खूब बनाई है

बड़ी -बड़ी दुश्वारियाँ झेल जाता है बड़े ही सुकून से
हल्की सी ठेस से चटख जाता है ,झट से ,चटाख से
इसका रिमोट होता है दिमाग में ,जिसमें सारी शैतानी ,हैवानियत भरी है
दिल तो बहुत कोमल ,नाज़ुक बनाया है खुदा ने ,गलती सारी दिमाग की ही है
बदनामी तो बेचारे दिल की होती है दिमाग तो पर्दे के पीछे ही सदेव रहता है
निष्कर्ष यह है कि संगत हमेशा उच्च रखो ,अपनी सहूलियत खुद परखो
जितने दुष -परिड़ाम हुए हैं उनका जिम्मेदार बेचारा यह दिल कदापि ना होता
फैसला गर खुद किया होता तो दिल इतना रुसवा ना हुआ होता ......
रोशी --
May be an image of text

0 Comments


  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...