मंगलवार, 13 जून 2023

 चाहे बिच्छु हो या हो सर्प ,फितरत होती एक समान

पाया है कुदरतन जो जन्मजात ,है न कोई उसमें भरम
कोई ना छोड़ते मौका जहर उगलने का मौका जब भी मिलता
ज्यूँ साधू देता प्रवचन सदेव चाहे कितनी विषम परिस्थिति में उलझता
प्रेम का पाठ पडाना ही होता है उसका जन्मजात स्वभाव सदेव
बदले कभी फितरत दोनों की अमृत हो या जहर उगलने की
रखना याद हमेशा मरते दम तक भी लेश मात्र छोड़ ना सके आदतें खुद की
-रोशी
Like
Comment
Share

सोमवार, 12 जून 2023

 घर सूना ,आँगन सूना ,और सारा चौबारा

बच्चों की चुलबुलाहट से है सूना घर सारा
धमा -चौकड़ी ,भागदौड़ से रहता घर गुलजार
कभी लड़ाई ,कभी ठहाके रौनक बढ़ाते घर की हर बार
बेटियां आती कुछ पल गुजारने मायके छुट्टियों में हर बार
याद आती उनको भी अपनी गृहस्थी बस कुछ दिन यूं ही गुजार
नानियाँ चाहती है सदेव की बच्चे सकुशल लौटें वापिस अपने घर बार
May be a doodle of 4 people, people smiling and text that says 'HAPPINESS IS VISITING NANI KA GHAR'
Like
Comment
Share

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...