शनिवार, 26 मार्च 2022

 हमारे बीच कितने अनमोल सितारे हैं छुपे

पड़ गयी गर नज़र तो बाहर आ जाते हुनर छुपे
किसी को मिल जाती मनमाफिक मंज़िल तुरंत
कोई तो बेचारा ज़िंदगी भर ऐड़िया रह जाता घिसे
किस्मत ,मेहनत ,तजुरबा सब की है अहमियत इस रेस में
कछुआ तो पहले भी हरा चुका है खरगोश को रेस में
ढेरों सचिन ,लता ,साइना छुपी हैं कंही ना कंही इस माशरे में
ना जाने कब किसकी नज़र पड़ जाए उनको तराशने में
पैदा तो हर कोई होता है भीतर समेटे अपने अनोखी प्रतिभा के साथ
बस किस्मत है आपकी कब नजरे इनायत हो जाए ईश्वर की आपके साथ
रोशी --
Like
Comment
Share

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...