शनिवार, 25 जून 2022

 हर गुजरता दिन सिखा जाता है कुछ नवीन ,अद्भुत सीख

दे जाता है बेहतरीन तजुर्बे ,कुछ अकल्पनिए सुंदर सीख
पशु -पक्षी ,बालक -बुजुर्ग ,कुदरत सब ही तो होते हैं हमारे गुरु
हर पल सिखाते हैं हमको जीने का नज़रिया ,जब से होती है हमारी ज़िंदगी शुरू
एक मुश्किल वक़्त ,हालत पर होता है जीने का सबका फलसफा अलग -अलग
क्या बेहतरीन रास्ता चुनते हैं अपने वास्ते ये हमको बना देती है अलग -थलग
परिवार ,समाज ,दोस्त-दुश्मन सभी से मिलता है हमको जीने का नवीन रुख
हमने कब क्या फैसला लिया ,बस यह तजुरबा बदल देता हमारे जीने का रुख
रोशी

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...