सोमवार, 12 सितंबर 2022

 नारी ही होती है घर क़ी धुरी, घूमती है जिसके चहुं ओर कायनात सबकी

उसके जगते चूल्हा सुलगे ,बर्तन भी बतियाना शुरू हो जाते शक्ल देख उसकी
अदरक की चाय से सुवासित रसोई है महके ,नाश्ते की खुशबू से मन है चहके
आँगन ,चौबारा गृहडी से ही चमके ,कमरा ,बैठक उसके दम पर ही दमके
मिष्ठान ,स्वादिष्ट व्यंजन मिलते हैं अतिथि ,परिवार और बच्चों को
पूजा घर से धूप बत्ती की महक और बजती घंटी भर देती ऊर्जा जीवन को
चमकते वस्त्र ,सुसज्जित घर भर देता उत्साह जीवन में ,देता उमंग जीने को
बिन नारी घर भूतों का डेरा ,अव्यवस्था ,गंदगी ,का सिर्फ होता बसेरा घर में
जिस पर बीते वो ही जाने ,हो जाता है ढेरों दुश्वारीओं का आगमन जीवन में
-- रोशी
May be an image of 1 person, sitting and outdoors
Like
Comment
Share

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...