गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

 क्लास में टीचर एक ,बच्चे अनेक

सबको पडाया पाठ अध्यापक ने एक
क्योँ कोई बन गया डॉक्टर ,इंजीनियर,रह गया कोई बेबकूफ
नियति ,मेहनत ,लगन कोई तो वजह जरूर है होने को कामयाब
मेहनत का जज्बा हो गर बचपन से तो अभ्यास का भी होता अहम् किरदार
हाथ पर हाथ रख बैठने से ना बन सका कभी कोई जिन्दगी में कामयाब
लक्ष्य तय कर लिया जिसने ,रोक ना सकेगा जमाना भी होने से कामयाब
एकलव्य की निष्ठां ,लगन ने कर दिखाया बिन गुरु नामुमकिन को मुमकिन
गर कर लिया दृड निश्चय तो देती है साथ कायनात भी ,राह कर देती आसान
--रोशी
No photo description available.
Like
Comment
Share

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...