शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

 कितना पवित्र ,मोहब्बत से लबरेज त्योहार है रक्षाबंधन

चाहे कितना झगड़ें आपस में बहन-भाई पर मनाते हैं साथ रक्षाबंधन
है इस त्योहार में कुछ अजीब ताकत जो कोसों दूर से करीब ले आते अपनों को
रह ना पाते बिन मिले एक दूजे से इस पर्व पर खिंचे चले आते बीच में अपनों के
बारीक से सूत के धागे में निहित होती , अबूझे पवित्र प्यार की ताकत जन्मों से
भाई देता है वचन बहन की रक्षा ,हिफाजत का जो निभाता है बदस्तूर दिलों-जां से
बहन मानती है महफ़ूज खुद को भाई के साये में ,जीती है सारी ज़िंदगी सुकून से
द्रोप्दी की चीर का हक़ निभाया कृष्ण ने ,बचाकर उसकी इज्ज़त सिखाया सब को धागे का हक़ निभाना ,जब भी बहन हो संकट में भाई को है राखी का फर्ज़ निभाना
रोशी --
Uploading: 102476 of 102476 bytes uploaded.

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...