शनिवार, 30 जुलाई 2022

 

छोटी-छोटी खुशियाँ भी जीवन को कर देती हैं रंगीन
इनको भी जी कर देखो जीने का नज़रिया हो जाएगा रंगीन
हर वक़्त हम जीवन की कमियाँ दूंदते रह जाते हैं ,यही सोच है संगीन
क्या हमने है पाया ?स्वस्थ काया ,सर पर छत,थाली में भोजन और वस्त्र
तनिक इनके बगैर जीवन सोच कर देखो ,सांस थम जाएगी ,होगा अति कष्ट
जो पाया है ,इनायत है ,मेहरबानी है उस रब की,गर कर लिया दिल को संतुष्ट
दूजे की थाली के लड्डू गजब लगते हैं ,यह ही है मानव स्वभाव की व्यथा
खुद के बनाए मकड़-जाल में उलझा रहता है सदेव ,यह ही है इसकी कथा
जो है ,जितना है उसमें खुश रहना है हमारे अपने बस में ,इसका ना कोई तोड़
जितना पाया उस रब से ,है वो बहुत अनमोल ,है बहुत अनमोल ......
रोशी --
May be an image of one or more people and text that says '"Be happy for this moment. This moment is your life." SHAR KHAYYAM Fem'

Like
Comment
Share

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...