गुरुवार, 6 जनवरी 2022

परिवर्तन


कोई भी परिवर्तन हिला जाता है सम्पूर्ण वजूद

परिवार,समाज ,काया ,जीवन चाहे हो व्यापार में
आसानी से दिल -दिमाग नहीं स्वीकारता किसी भी रूप में
अभ्यस्त हो जाती है ज़िंदगी हमारी पुराने स्वरूप में
अक्सर बदलाव ज़िंदगी में नया रुख अख़्तियार कर लेते हैं
इतिहास साक्षी है परिवर्तन ने मोड़ा है सदेव समाज का रूख
आखिर क्यौ नहीं हम बदलाव को आत्मसात कर पाते काश?
खुद भी मुत्मइन रहते ,दूसरों को भी खुश रख पाते
रोशी --




  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...