गुरुवार, 4 अगस्त 2022

 सिर्फ चेहरे की मुस्कुराहट ,पर ना जाओ ,साथ में आँखों को भी देखो

उसके पीछे छुपे दूजे चेहरे को पड़ने का हुनर रखो ,आँखों की भाषा सीखो
दर्द के सिवा और भी बहुत कुछ सिमटा होता है उसको ,देखते जाओ
आँखों को पड़ने का भी हुनर रखो ,उनकी अबूझ भाषा समझते जाओ
दिमाग के सारे द्वंद छुपे होते हैं चेहरे में ,जो आँखों से भी आते हैं नज़र
आपसे कटुता ,मित्रता है या धोखा ,प्रेम ,दुश्मनी है दिल में आता है सब नज़र
कामयाबी के पीछे यह हुनर छिपा होता जो हर किसी को ना आता नज़र
दिल से मिलना ,स्वार्थवश मिलना दोनों होते हैं अलग स्वयं जो आते नज़र
बशर्ते हम समझ सकें दोनों का फर्क ,ज़िंदगी हो जाएगी बहुत ही सुखद और सुंदर
रोशी --
Uploading: 22700 of 22700 bytes uploaded.

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...