सुना बहुत था बचपन से और आज पाया उसको 
अन्ना हजारे की माँ ने जो किया था सपूत पैदा 
सारा देश, विदेश कर रहा है सलाम उसकों 
कुछ तो सच्चाई, असलियत, देशभक्ति और ईमानदारी 
रही होगी उस सपूत में जो हमारे भ्रष्ट नेता न कर पाए पैदा 
जनता में बढ़ाते ही रहे सदैव हिंसा, अधर्म और बेरोजगारी 
पर एक अन्ना ने तो जैसे किया सम्पूर्ण विश्व में जादू पैदा 
हम सबको है गर्व भारत के इस लाल पर जिसने किया 
है सबके दिल और दिमाग में विश्वास पैदा 
की अगर हो हिम्मत और ईमानदारी दिल और दिमाग में 
तो रोज यूँ ही होते रहेंगे हम भारतीयों के चमन में दीदार पैदा 
अन्ना हजारे को सलाम ...
4 टिप्पणियां:
अन्ना जी दीर्घजीवी हों जिससे हम उनकी छत्रछाया में भ्रष्टाचार मिटाने की जंग जारी रख सकें |
सुन्दर रचना
अच्छा लिखा .....
मेरा भी सलाम।
एक टिप्पणी भेजें