शनिवार, 25 मार्च 2023

 कब किस,मोड़ पर जिन्दगी ले बैठे खुशनुमा मोड़ नहीं होता पता

ऊपरवाला कब कर देगा रहमतों की बरसात खुद को नहीं पता
जिन्दगी की राह में बिखरे पत्थर कब बन जाते फूल नहीं होता पता
रास्ते आसां नहीं होते किसी के भी शूलों पर खुद ही गुजरना होता है
तजुर्बे जो मिलते है बेशकीमती नाकामी से उनको संजोना होता बहुत जरूरी
आगामी नस्लों के लिए होता है बेहतरीन तोहफा हिफाज़त होती जिसकी जरूरी
गहन तमस से गुजरकर ही रोशनी का आनंद ,सुख किया जा सकता महसूस
ज्यों प्यासे को दूर मरुस्थल में जल की एक बूँद ही होती काफी बुझाने को प्यास
रोशी
Like
Comment
Share

कोई टिप्पणी नहीं:

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...