शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

 जिन्दगी के कुछ हिस्से उलझनों और तकलीफों से जूझते निकल गए

कब जिन्दगी के उम्र के इस पड़ाव पर आ खड़े हुए पता नहीं चला
अपने शौक ,पसंदगी तो समेट दिए बक्से में दुनियादारी में ही उलझ कर रह गए
यह कहानी है हर घर की हर मोहतरिमा खुद ही यह कहानी बयां करती है
कुछ अपना ख्वाब पूरा कर पाती है कुछ के सपने रह जाते हैं अधूरे
ऊँचा मुकाम ,ओहदा हर किसी की किस्मत में वाकई लिखा नहीं होता
कुछ तो ता -उम्र अपने सपनों को जामा पहनाने में ही गुजार देतीं हैं
घर की चाहरदीवारी के भीतर ही गुजर जाती हैं यूं तो सारी जिन्दगी
परवाज़ तो किस्मत वालों को ही नसीब होते हैं ,पूरी जिन्दगी
कट जाती है एड़ियाँ रगड़ते -रगड़ते वर्ना यह बेआवाज़ सारी जिन्दगी
सुकून ,ख़ुशी खुद ही दूंढ लो इस जिन्दगी में वर्ना यह होती है बड़ी बेरहम जिन्दगी
रोशी
May be an image of 4 people
All reactions:
Asha Mahajan, Richa Mittal and 8 others

कोई टिप्पणी नहीं:

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...