गुरुवार, 23 जून 2022

 

ज़िंदगी को बहुत करीब से देखा है हमने
ढेरों उतार -चड़ाव होते रोज़मर्रा में देखा है हमने
जो जीते थे शाही अंदाज़ में ,ख़ाक में मिलते देखा है हमने
अपने नकली खोल में सिमटे बहुतेरों को देखा है हमने
जो जिये जा रहे थे क्रिटिम आवरण ओड़े उनकी उतरन को उड़ते देखा हमने
चादर से निकाले जिसने भी पाँव उसको जमीं चाटते देखा हमने
ढेरों रिश्तों को रंग बदलते ,और खून सफ़ेद होते देखा है हमने
जिनके पाँव ना टिके कभी जमीन पर खजूर के पेड़ पर अटकते देखा है हमने
जिन पर था खुद से ज्यादा भरोसा रातों -रात दल बदलते देखा हमने
क्या तुझको बताएं ए ज़िंदगी आईने में अपने ही अक्स को रंग बदलते देखा हमने
रोशी --
May be an image of text that says 'Stock'

Like
Comment
Share

कोई टिप्पणी नहीं:

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...