गुरुवार, 28 जुलाई 2022

 माँ और बालक का है गर्भ से ही अटूट,अद्भुत रिश्ता

ज्यो होता नव जीवन का उदय स्वतः गढ़ जाता यह रिश्ता
बालक का पोषण,विकास सम्पूर्ण ही होता माँ पर निर्भर
माँ और बालक बन जाते एक दूजे के पूरक,और परस्पर निर्भर
दिन -प्रतिदिन पोषित होता स्वमेव यह रिश्ता, मिले ना दूजा मेल इसका
जब हो दुख -तकलीफ जीवन में आता स्वयं जुंबा पर नाम माँ ही का
सम्पूर्ण ब्रहमाण्ड में है यह सच कि माँ के सिवा कोई नाम याद रहे ना किसी का
रोशी--

कोई टिप्पणी नहीं:

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...