तकलीफ को पूछने वाले ढेरों मिलेंगे,बांटने शायद दो -चार आएंगे
सलाह देने वाले ढेरों मिलेंगे ,तजुर्बेकार शायद दो- चार मिलेंगे
गलती बताने वाले ढेरों मिलेंगे ,सही राह पर ले जाने वाले ना मिलेंगे
नीचा दिखाने वाले ढेरों मिलेंगे ,आपको ऊंचाई पर देखने वाले कम मिलेंगे
जरा सा वक़्त क्या खराब होता ,उंगली उठाने वाले चारों ओर मिलेंगे
रोशी --
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें