त्यौहार जिन्दगी में रंग बिखराते हैं ना कि तकलीफें
हम क्योँ अपनी खुशिओं में गैरों को देते हैं तकलीफेंत्यौहार कुछ इस तरह मनाते हैं कि गैर धर्मों का उड़ाते हैं मजाक
अपनी मर्यादा बिसरा कर गैरों का करते हैं भरपूर अपमानऔर तिरस्कार
हर धर्म सिखाता है अहिंसा ,प्रेम ,मोहब्बत और भाईचारा का पाठ
कत्लेआम ,तोड़फोड़ ,हिंसा,आगजनी कोई धर्म है नहीं सिखाता
गर समझ लिया धर्म को गहराई से तो जो है प्रेम का पाठ पढाता
--रोशी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें