सम्पूर्ण विश्व युद्ध की आग में जल रहा है
एकदूजे की सत्ता हथियाने में लगे हैंइन्सान की जिन्दगी बेमोल हो गयी है
अनाथ बच्चों ,विधवा स्त्रिओं की संख्या में इजाफा हो रहा है
किसको फ़िक्र है इन सबकी ?बस मिजाइलों पर निशाना है
गरीब देशों की मजबूरी का फायदा सब मिल कर उठा रहे हैं
हालत बद से बदतर और इन्सान गाजर मूली सामान काटे जा रहे हैं
परमाडू बम की तबाही का सबक हिरोष्मा -नागासाकी को बिसरा बैठे हैं
तबाही का खामियाजा जापानी आज तक अपनी नस्लों में चुका रहे हैं
इंसानी जिन्दगी पर पूरी राजनीति और घटिया सौदेबाजी सब नेता कर रहे हैं
--रोशी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें