गुरुवार, 18 दिसंबर 2025
जन्मदिन की अशेष शुभ कामनाएं प्रिय पापा और आन्या------------------------------------------------------
हमारे छोटे से परिवार की ईश्वर प्रदत्त अनुपम सौगात हैं पापा आप
आँगन चहकता है जिससे वो रब का बेशकीमती तोहफा हैं आन्या आप
आज का दिन है बड़ा ही अद्भुत और खास ,जन्मदिन है जिनका आज एक साथ
विरल संयोग है परिवार के वरिष्ठतम और कनिष्ठतम मनाते जन्मदिवस एक साथ
ईश्वर मार्ग करे प्रशस्त ,उत्तम स्वास्थ्य ,दीर्घ आयु ,सफलता करे प्रदान दोनों को
जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनाएं सम्पूर्ण परिवार की तरफ से आप दोनों को
--रोशी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
जिन्दगी बहुत बेशकीमती है ,उसका भरपूर लुफ्त उठाओ कल का पता नहीं तो आज ही क्योँ ना भरपूर दिल से जी लो जिन्दगी एक जुआ बन कर रह गयी है हर दिन ...
-
रात का सन्नाटा था पसरा हुआ चाँद भी था अपने पुरे शबाब पर समुद्र की लहरें करती थी अठखेलियाँ पर मन पर न था उसका कुछ बस यादें अच्छी बुरी न ल...
-
हम स्वतंत्रता दिवस पूरे जोशो खरोश से मना रहे हैं बेशक हम अंग्रेजों की गुलामी से तो आजाद हो गए हैं धर्म ,जाति की जंजीरों में हम बुरी तरह जक...
-
आज हुई मुलाकात एक नवयुवती से जिसकी हुई थी अभी-अभी सगाई मुलाकात हुई उसकी काली-घनेरी फैली जुल्फों से ...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें