गुरुवार, 18 दिसंबर 2025


 जन्मदिन की अशेष शुभ कामनाएं प्रिय पापा और आन्या

------------------------------------------------------
हमारे छोटे से परिवार की ईश्वर प्रदत्त अनुपम सौगात हैं पापा आप
आँगन चहकता है जिससे वो रब का बेशकीमती तोहफा हैं आन्या आप
आज का दिन है बड़ा ही अद्भुत और खास ,जन्मदिन है जिनका आज एक साथ
विरल संयोग है परिवार के वरिष्ठतम और कनिष्ठतम मनाते जन्मदिवस एक साथ
ईश्वर मार्ग करे प्रशस्त ,उत्तम स्वास्थ्य ,दीर्घ आयु ,सफलता करे प्रदान दोनों को
जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनाएं सम्पूर्ण परिवार की तरफ से आप दोनों को
--रोशी

कोई टिप्पणी नहीं:

  जिन्दगी बहुत बेशकीमती है ,उसका भरपूर लुफ्त उठाओ कल का पता नहीं तो आज ही क्योँ ना भरपूर दिल से जी लो जिन्दगी एक जुआ बन कर रह गयी है हर दिन ...