प्यार के दो बोल दिल और दिमाग को भिगो जाते हैंलफज़ मोहब्बत के बयां कोई भी करे ,सुकूं दे जाते हैं
पति,बच्चा ,गुरु ,दोस्त रिश्ते तो अनगिनत हैं हमारे बीच
नर्म फाया जो रख दे दिल पर वही होता दिल को अजीज़
दुनिया में नहीं कोई दवा ऐसी जो तबियत को कर दे दुरुस्त इतना जल्दी
मीठे शब्दों में होती इतनी ताक़त जो मुर्दे में भी फूंक दे जान बेशक बहुत जल्दी
--Roshi Agarwal
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें