गुरुवार, 18 दिसंबर 2025


 

क्योँ हो जाती हैं बेटियां इतनी पराई व्याह के बाद
मां के साथ जो लडती -झगडती थी हरदम हो जाती समझदार
मां के पूछने पर बस कहती कुछ ना चाहिए बस तेरी याद आए मां बार -बार
एकाएक सयानी बन जाती है बिटिया बस खुशहाल माएका चाहिए उसको हर बार माता-पिता ,भाई का परिवार फलता -फूलता रहे यह दुआ मांगती बिटिया हर बार
मायके की देहरी पर ही आकर बेटी दुनिया की सर्व संपदा ही पा जाए हर बार
--रोशी

कोई टिप्पणी नहीं:

  जिन्दगी बहुत बेशकीमती है ,उसका भरपूर लुफ्त उठाओ कल का पता नहीं तो आज ही क्योँ ना भरपूर दिल से जी लो जिन्दगी एक जुआ बन कर रह गयी है हर दिन ...