गुरुवार, 18 दिसंबर 2025


माँ के साथ पिता का किरदार भी बच्चे की जिन्दगी में बहुत अहम् होता है
माँ घर में परवरिश करती है पर बाप अपनी पूरी जिन्दगी दांव पर लगा देता है
दो निवालों की खातिर ,खुद को रोज़ी रोटी के लिए काम में जुट जाता है
बच्चो के सुख की खातिर अपनी जिन्दगी को पूरी की पूरी दांव पर लगा देता है
खुद से बेहतर जिन्दगी अपने बच्चों की हो इसी सपने में जिन्दगी गुजार देता है
दुनिया से लड़ जाता है नौनिहालों की खातिर अपना वजूद तक मिटा देता है
माँ के त्याग ,तपस्या को दुनिया सलाम करती है ,पिता का किरदार भुला बैठते हैं
एक गाड़ी को सही चलाने के लिए सदेव दोनों पहियों की सख्त जरुरत होती है
--roshi 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

  जिन्दगी बहुत बेशकीमती है ,उसका भरपूर लुफ्त उठाओ कल का पता नहीं तो आज ही क्योँ ना भरपूर दिल से जी लो जिन्दगी एक जुआ बन कर रह गयी है हर दिन ...