शनिवार, 4 जनवरी 2025

     
              तिल तिल जीना                
तिल तिल कर कैसे जीया जाता है जानती है वो सब वाखूवी ..............................................................
जिया जो है उसने सूनी आंखो से तकते,विस्तृत आकाश को , ढूंढा  है उसमे कोई अपना?
पर गुजर गई सारी रात तकते आसमान को 
रात्रि का गहन था अंधकार 
फैला  था जो चहु ओर 
नजर आया ना कोई चाँद ,करता अठखेलिया प्रियतमा के साथ उस ओर 
तारे भी जैसे लील गया था रात्रि का गहन अंधकार ठीक वैसे ही लग रहा था उसको अपना जीवन संसार ना कही था कोई खुशियों  का सवेरा ना थी भोर की कोई उजास पर हाँ अंधरे में भी जिया जा सकता है जानती है वो 
बाखूवी निशिदिन 
ऋतु बदली,माह बदला पर ना बदला उसका अपना जीवन 
सब कहते है दिन बहुरते है सबके पर यह अंधकार ही बन गया है अब उसका जीवन .....     

कोई टिप्पणी नहीं:

विगत कुछ वर्षों से युवा पीड़ी अब धार्मिक ज्यादा होती जा रही है सपरिवार तीर्थ स्थानों का भ्रमण पिकनिक सरीखा बनता जा रहा है तीर्थों को अब पर्यट...