बेटियों को वक़्त और हालात से जूझना सिखाएं
निजी तकलीफों पर सही फैसलों को अंजाम देना सिखाएं
बचपन में जरूरी है ऊँगली पकड़कर चलना सिखाना
खुद अपने पैरों पर बेटी को चलना जरुरी सिखाएं
बेहूदी फब्तियां और शोहदों से निपटना है कैसे सिखाएं
घुट कर जीने के बजाए खुली फिजां में हंस कर जीना सिखाएं
बराबरी का दर्ज़ा देना का जो ढोल पीटते हो उसको सच कर दिखाएं
बेटा और बेटी दोनों को बराबरी का दर्जा देकर बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाएं
--रोशी
बचपन में जरूरी है ऊँगली पकड़कर चलना सिखाना
खुद अपने पैरों पर बेटी को चलना जरुरी सिखाएं
बेहूदी फब्तियां और शोहदों से निपटना है कैसे सिखाएं
घुट कर जीने के बजाए खुली फिजां में हंस कर जीना सिखाएं
बराबरी का दर्ज़ा देना का जो ढोल पीटते हो उसको सच कर दिखाएं
बेटा और बेटी दोनों को बराबरी का दर्जा देकर बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाएं
--रोशी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें