शरदकालीन नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं...
----------------------------------------------
देवताओं ने दानवों के संहार के लिए माँ की संरचना की
समस्त शक्तियां अपनी ,मां में समाहित कर संसार की रक्षा की
मां ने विभिन्न रूप धारण कर धरती को पापियों से मुक्त किया
अब देखो मां कलयुग में दानवों ने खुल कर है तांडव किया
नारी जाति का है पग -पग पर शोषण और अपमान किया
नित्यप्रति कितनी बेटियां अपनी अस्मिता खो बैठती हैं
बस बचा लो इज्ज़त इनकी खुद नारी होने पर यह लज्जित हैं
कोई कोना न रहा सुरक्षित इनके वास्ते वेश बदल सर्वत्र असुर बैठे हैं
बेटी को बचाना अब हुआ मुश्किल मां सभी चमत्कार की आस लगाये बैठे हैं
--रोशी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें