घर आँगन में आलोकित दीप जीवन में स्वर्णिम आभा बिखराते त्यौहार
चौबारे पर सजी रंगोली सप्त रंगों का देती अद्भुत अहसास बारम्बार
धूप-कपूर की महक ,गेंदा ,गुलाब की खुशबू बातावरण को कर देती सरोबार
दमकते चेहरे ,खिलता बचपन सभी को मन्त्र मुग्ध कर देते हमारे यह त्यौहार
--रोशी
चौबारे पर सजी रंगोली सप्त रंगों का देती अद्भुत अहसास बारम्बार
धूप-कपूर की महक ,गेंदा ,गुलाब की खुशबू बातावरण को कर देती सरोबार
दमकते चेहरे ,खिलता बचपन सभी को मन्त्र मुग्ध कर देते हमारे यह त्यौहार
--रोशी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें