खुशियाँ भर निज अंचल में ,उमंग है उसके अंग अंग समाई
नव उल्लास है चहुँ ओर, ख़ुशी से वो है न फूली समाई
बेटे का सेहरा, नव वधु आगमन वर्षो से थी जो आस संजोई
आ ही गया वो शुभ दिन सखी आज कामना हुई पूरन
जैसा पाया पति संग तुमने लाड -प्यार, इज्जत और सम्मान
देना सर्वदा बेटे- बहू को वैसा ही दुलार और सम्मान
हँसाना -मुस्कराना, रूठना- मानना , चहकना और खिलखिलाना
यही है इस पवन रिश्ते की गहराई, इसको यूँ ही निभाना
हमारी है दुआएं दिलो जान से फूलें- फलें, सपरिवार यह जोड़ी
'दूधो नहाओ' पूतो फलो' यह आशीर्वाद है बहुत पुराना
अब तो बस फेसबुक पर मैसेज से है इस जोड़े को समझाना
मैसेज कब करना है ? बाद में बताएँगे .........................
''शुभ कामनाओ सहित''