मंगलवार, 18 जुलाई 2023

 दरत का कहर विभिन्न रूपों में दिखता है रोष

कहीं है भीषंड गर्मी ,कंही है जबरदस्त बाड़ का प्रकोप
जान -माल को रौंदती जल की प्रचंड धारा तहस -नहस करती धरा को
खेत -खलिहान हुए सराबोर जल से ,सर्वत्र जल प्रपात लील गया धरती को
बेघर हुए नर -नारी ,मवेशी बहे, डूब गया छप्पर बचा ना कुछ खाने को
प्राकृतिक आपदा हिला देती जड़ें समाज के निम्न स्तर के प्राणी की
बर्बाद होता समूल वही फर्क ना पड़ता और किसी व्यक्ति को
सूखा ,बाड़ ,भूकंप सरीखी आपदाएं कर देती नष्ट सिर्फ निर्धन को
'कोड़ में खाज' कहावत को शायद वो लिखवा कर लाया जीवन भर को
--रोशी
No photo description available.
Like
Comment
Share

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...