गुरुवार, 30 मार्च 2023

 सपने देखना मत छोड़ो ,कुदरत से बमुश्किल मौका मिलता है

किस्मत वाले होते हैं वो जिनके सपनों को खुला आसमां मिलता है
पंख सिर्फ वो ही है पाते जो बुलंद इरादे,जज्बों को जिन्दा हैं रख पाते
समंदर लांघने की हिम्मत है जो रखता ,ईश्वर भी उसके इरादे ना डिगा सकता
कड़ी मेहनत ,पूर्ण लगन जब हो दिल में ,वक़्त भी शायद उसकी परीक्षा है लेता
गर ठान लिया मन में तो चीर सकता है पर्वत का सीना भी हर इंसान
सिर्फ हवाई घोड़े कल्पना में दौड़ाकर कामयाब ना हुआ कोई इंसान
ऋषि ,मुनि ,वीर योधा सिर्फ वो ही दर्ज करा सके इतिहास में अपना नाम
जीवन जिन्होंने अपना समर्पित कर दिया था अपने निज कर्मों के नाम
रोशी
Like
Comment
Share

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...