जब मन का नहीं होता डूब जाते हैं गहरे अवसाद में
कभी सोचा शायद ये ही बेहतर था हमारे नसीब में 
जो होगा हमारे भाग्य में चलकर आयेगा खुद हमारे पास 
सही मौका ,सही वक़्त होता है इसके लिए बहुत खास 
गहन पीड़ा ,अवसाद समेट लेता है सुख -चैन जो रब ने दिया हमारे पास 
मकड़ी ,चींटी बहुत कुछ सिखाती हैं हमको जीवन के संघर्षों से जूझना 
जीवन में करने को है बहुत कुछ बस है हमको सही मौका ढूँढना 
                                                                                      --रोशी
