बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

 जब मन का नहीं होता डूब जाते हैं गहरे अवसाद में

कभी सोचा शायद ये ही बेहतर था हमारे नसीब में
जो होगा हमारे भाग्य में चलकर आयेगा खुद हमारे पास
सही मौका ,सही वक़्त होता है इसके लिए बहुत खास
गहन पीड़ा ,अवसाद समेट लेता है सुख -चैन जो रब ने दिया हमारे पास
जिन्दगी और गर्त में चली जाती है जब करने को कुछ ना हो हमारे पास
मकड़ी ,चींटी बहुत कुछ सिखाती हैं हमको जीवन के संघर्षों से जूझना
जीवन में करने को है बहुत कुछ बस है हमको सही मौका ढूँढना
--रोशी
No photo description available.
Like
Comment
Share

कोई टिप्पणी नहीं:

                                  दिनचर्या   सुबह उठकर ना जल्दी स्नान ना ही पूजा,व्यायाम और ना ही ध्यान   सुबह से मन है व्याकुल और परेशा...