शनिवार, 4 जून 2011

परउपदेश, कुशल बहुतेरे

बहुत है आसां है दूसरों को सीख देना 
पर कर गुजरना है बहुत मुश्किल 
कहना तो बहुत आसां है दरिया में कूद जाओ 
पर साथ ही खुद करके दिखाना है बा मुश्किल 
दूसरो को सीख भी तभी दो जब हिम्मत दिखाओ खुद कूदने की 
कुछ कर गुजरेंगे, जब ऐसा जमाना भी करेगा कद्र जज्बे की...

  जिन्दगी बहुत बेशकीमती है ,उसका भरपूर लुफ्त उठाओ कल का पता नहीं तो आज ही क्योँ ना भरपूर दिल से जी लो जिन्दगी एक जुआ बन कर रह गयी है हर दिन ...