हमारी ज़िंदगी भी चलती रोज़ एक चलचित्र की मानिद कलाकार होते हैंखुद हम
रोज़ नए किरदार निभाते हैं ,कुछ रंगीन ,कुछ श्वेत -श्याम रूप में होते खुद हम
कुछ अभिनय हमारा बखूबी दिल चुरा जाता सबका ,कुछ में होते हैं फ़ेल हम
प्रीतिदिन नए गैटप,नया रूप ,नई कहानी को गड़ते हैं बेखौफ होकर खुद हम
परिवार , माँ -बाप , बच्चों ,और अक्सर दुनिया से बाखूबी एक्टिंग करते हैं हम
दुनिया में हर इंसान ने लगा रखे हैं अद्भुत मुखौटे ,जिनके मध्य में रहते हैं हम
अपने किरदार बेहतरीन निभाते हैं सब ,कैसा पुरस्कार मिलेगा ना जानते हैं हम

रोशी -