हर कामयाबी के पीछे का राज़ होता सिर्फ एक ही है
दिन -रात की जबरदस्त मेहनत ,सच्ची लगन ही होती है
ऊँचे ,बड़े सपने देखना ,उनको जिन्दगी में उतारना पहली सीडी होती है
गर ठान लो दिल में ,कायनात भी होती है साथ आपके जूनून में हर हाल
भूखे पेट ,सड़कों की खाक छनि होती है हर कामयाब बन्दे ने सालों -साल
जिन्दगी की राह में ढेरों कांटे पाँव में चुभे हैं सबके,जिन्दगी ना रही आसान
जिसने छोड़ा घबराकर मैदान ,रह गया कामयाबी की दौड़ में पीछे
करत करत अभ्यास ते जड़मत होत सुजान ..चरितार्थ कर दिखाते कुछ ही इंसान
रोशी
