शनिवार, 25 सितंबर 2021

अयोध्या गमन




आई एम ए द्वारा आयोजीत बनारस और अयोध्या की यात्रा

 अयोध्या को गमन और शिव शम्भू का सबको नमन

किसी पर चढ़ा है राम रंग और कहीं छाई है भंग की तरंग

जिंदगी से निकाले कुछ कीमती पल हम सबने परिवार संग आनंद उठाने को

अपने बच्चों को भी सनातन धर्म,राम लला और शिव शम्भू से रूबरू करवाने को 

सुवासित पकवान, मधुर हास-परिहास और यात्रा में बहुत कुछ था मन लगाने को

प्रभु प्रेमी यात्रियो का था साथ ,कुछ थी अधूरी आस भोले बाबा को बताने को

एक पंथ दो कांज उक्ति को IMA  ने बाखूबी है अज़माया 

काशी में गोते लगवाने के साथ पत्नियों का रक्त संचार भी है बढ़वाया 

साड़ी,शॉपिंग नाम की खतरनाक बीमारी का बनारस मे है सटीक इलाज करवाया

पैनडैमिक मे जो ईश्वर ने बक्शी है उधार की साँसे हमको spritutal trip ने यह लोक और परलोक 

सुधारने का सुनहरा मौका दिया है हम सबको 

जय श्री राम 

जय श्री श्याम 

जय शिव शम्भू

  हिंदी दिवस के अवसर पर ...हिंदी भाषा की व्यथI ----------------------------------------- सुनिए गौर से सब मेरी कहानी ,मेरी बदकिस्मती खुद मेरी...