गुरुवार, 1 सितंबर 2011

अर्धशतक किया है आज मैंने पूरा

जीवन का अर्धशतक किया है आज मैंने पूरा 
लगता नहीं है की पचास का आंकड़ा छू लिया है पूरा
पीछे मुड़कर देखा तो पाया, कि अभी तो हम बच्चे थे 
क्यूंकि हर वक्त माँ पिता का वरद हस्त था हम पर पूरा
माँ तो हमेशा बना कर रखती थीं ,अपना बच्चा हमको पूरा
फिर जिन्दगी उलझ गई छोटे- छोटे बच्चों को पालने पोसने में 
उनकी शिक्षा, उनकी जिन्दगी के अहम् फैसलों को किया पूरा
दो बेटिओं के बाद पाया राघव (बेटा) को जिसने जीवन को हमारे संवारा  
फिर खोया माँ को, लगा जिंदगी को खुशिओं का साथ न था गवारा 
जिन्दगी फिर दौड़ाने लगी पटरी पर क्यूंकि जाने बाले के साथ न जाया जाता 
समय चक्र का पहिया दौड़ रहा था और हमको तनिक न पता चला 
जब पता चला तो पाया कि हम आधी से ज्यादा यात्रा कर आये 
अब थोडा जीवन बाकी है आशा है सुख से कट जाये 
हम वो छडं न भूल पाएंगी जब प्रभु ने दिया एक अनुपम उपहार 
आन्या (नातिन) से पाया मैंने नव निर्मल रिश्तो का संसार 
पचासवी तो मना रही हूँ सबके साथ 75 वी0 भी शायद मना ले आप लोगो के साथ
ये सब कुछ है अब परम पूज्य ठाकुर जी के हाथ ....

14 टिप्‍पणियां:

आपका अख्तर खान अकेला ने कहा…

roshi didi ardh shatak or dikhti hai pachchis ki khudaa kre puraa shatak bhi ho or fir bhi lage hnsi or jvaan ...akhtar khan akela kota rajsthan

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

जीवम के 50 वर्ष पूरे करने पर बधाई।
--
गणशोत्सव की शुभकामनाएँ।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

जीवम के 50 वर्ष पूरे करने पर बधाई।
--
गणशोत्सव की शुभकामनाएँ।

विभूति" ने कहा…

congratulation....

Roshi ने कहा…

mere sabhi mitron ka bahut hirday se aabhar jinhone apni shuh kamayein beji hai.............

Shikha Kaushik ने कहा…

aap jeevan ka shatak lagayen -aisi shubhkamnaon ke sath ...

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बहुत बधाई हो।

Dr.R.Ramkumar ने कहा…

पचासवें वर्ष की स्वर्णाभ अनुभूति और अनुभव सम्पन्न वय-संपदा की बधाइयां

रेखा ने कहा…

आपको जन्म दिन की शुभकामनायें .

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

जीवन के पचास वर्ष पूरे करने पर बधाई....जन्म दिन की शुभकामनायें .
तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हें पचास हजार......

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

बधाई आपको.... सुखी,स्वस्थ जीवन की शुभकामनायें

www.navincchaturvedi.blogspot.com ने कहा…

पचासवें जन्म दिन की बहुत बहुत बधाइयाँ

Amrita Tanmay ने कहा…

भगवान् आपसे शतक लगवाये साथ ही आपकी सारी मनोकामना पूर्ण करे.

दर्शन कौर धनोय ने कहा…

Aji 100 vi manaege ..kyo fikar karti hei ....wase 50 vasant pure hone ki badhai ...

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...