शनिवार, 3 अगस्त 2024

सप्तरंग

 होली लाई फिजाओ में सप्तरंग है और बागो में भी कोयल है चहकाई ,कही बालको की टोली मारती है पिचकारी और कही भांग है घुत्वाई
रंग ,गुलाल इन की खुशबु ने की है अद्भुत छटा बिखराई 
सभी सखियों गयी राधा और सखाऔ ने जैसे कान्हा रूप है आज पाई
जीजा साली देवर भाभी सभी रिश्तो ने दी है होली की दुहाई 
लाल पीले हरे नीले जैसे ढेरो रंगों में रंगकर हमने सबने खूब है होली मनाई 
खूब है होली मनाई ......

कोई टिप्पणी नहीं:

  हिंदी दिवस के अवसर पर ...हिंदी भाषा की व्यथI ----------------------------------------- सुनिए गौर से सब मेरी कहानी ,मेरी बदकिस्मती खुद मेरी...