शुक्रवार, 3 जून 2011

मायने ख़ुशी के

अपनों का मिलना क्या यही है मायना ख़ुशी का ?
शेयर बाजार में अर्जित धन यही है मायना ख़ुशी का ? 
या जमीन जायदाद में हो रहा मुनाफा मायना है ख़ुशी का ? 
धन संपत्ति में होता भरी उछाल क्या मायना है ख़ुशी का ?
ठेरों सोना, चाँदी बैंक बैलेंस है मायना ख़ुशी का ?
हाँ है, यह भी है मायना ख़ुशी का पर है यह किसका 
आन्तरिक आनंद , स्वस्थ काया, मानसिक संतोष ध्येय हो जिसका 
पाया है दुनिया का हर सुख उसने, बाल भी बांका न हो सकता उसका  .......
.

4 टिप्‍पणियां:

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

सुंदर पोस्ट

आभार

Sunil Kumar ने कहा…

सही मायने ख़ुशी के बताने के लिए आभार ....

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सच्चा सुख गहरा है।

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

सच में सच्चे सुख के मायने कुछ अलग ही हैं..... सुंदर पंक्तियाँ

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...