मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

                                             गंगा -स्नान


कोई सरकार आए,कोई सत्ता से जाए
पर योगी जी ने सबको कुम्भ दियो नहलवाए 
कुम्भ दियो नहलवाए ,सगरी व्यवस्था अद्भुत कीन्ही 
यातायात ,सुरक्षा ,स्वस्थ्य ,सभी  पर ध्यान है उन्होने दीन्ही 
कुम्भ -स्नान का तो जैसे विशाल सैलाब था समाया प्रयागराज में 
समस्त हजूम को सम्हाला सरकार ने और था सबको गंगा -स्नान करवाया

कोई टिप्पणी नहीं:

  मौनी अमावस्या पर हुई दुखद घटना पर हार्दिक संवेदनाएं --------------------------------------- निकले थे घर से संगम पर स्नान करने इलाहबाद ,महा...