शुक्रवार, 11 मार्च 2022

 

अगर हौसला हो बुलंद तो दुश्मन भी टेक देता है घुटने अपने
डट कर करो गर सामना तो दुश्मन के भी टूट जाते हैं जीत के सपने
जिस भांति उकरेन के सैनिक डटे हैं रूस के विरुद्ध,दिखा दी बहादुरी अपनी
एक उढाहरण पेश किया ,कि डरो नहीं अपने रण-कौशल से जीतो जंग अपनी
आखिरी दम तक करो मुकाबला कर लो जीत को मुट्ठी में अपनी
रोशी --

Richa Mittal

कोई टिप्पणी नहीं:

  हिंदी दिवस के अवसर पर ...हिंदी भाषा की व्यथI ----------------------------------------- सुनिए गौर से सब मेरी कहानी ,मेरी बदकिस्मती खुद मेरी...