बुधवार, 17 मई 2023

 ख़ुशी कुछ देर और तकलीफें क्यूँ ज्यादा टिकती हैं

हम स्वयं इसके जिम्मेदार खुद -बा खुद होते हैं
ख़ुशी के पल संजोने में कोताही करते हैं
ग़मों को सीने के अंदर दफ़न कर लेते हैं
गर झटक दें दिल दिमाग से कुछ पल में
जो चैन से तनिक हमको जीने ना देते हैं
रोम रोम से ख़ुशी का इज़हार करते हैं
परेशानियों का दिमाग में बसेरा कर बैठते हैं
अनिद्रा ,तनाव के शिकार हो मरीज़ बन जाते हैं
ख़ुशी में निरोग ,मस्त काया हम सब पाते हैं
जीवन में क्या बेहतर है चुनना हमको है
जिसने समझ लिया वो ही निरोगी काया पाते हैं
रोशी
No photo description available.
Like
Comment
Share

कोई टिप्पणी नहीं:

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...