प्यारी बिटिया .............
सावन की बदरी में
झूलो की डोरी में
तुम याद बहुत आओगी
बारिश की फुहारों में
तृप्त करती बौछारों में
तुम याद बहुत आओगी
मेहंदी के बूटों में
रंग बिरंगे सूटो में
तुम याद बहुत आओगे
रंग बिरंगी चुनर में
लहंगे की घूमर में
तुम याद बहुत आओगी
मेघो की घन-घन में
पायल की छन-छन में
तुम याद बहुत आओगी
चमकती बिंदिया में
छनकती पायलिया में
तुम याद बहुत आएगी ..................
माँ ........
शनिवार, 18 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दिनचर्या सुबह उठकर ना जल्दी स्नान ना ही पूजा,व्यायाम और ना ही ध्यान सुबह से मन है व्याकुल और परेशा...
-
श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...
-
जीते जी तो भोजन -पानी ना दिया सुकून से ,मार दिया जीते जी उनको श्राद्ध कर्म कर रहे हैं आज शानो -शौकत से बिरादरी में नाम कमाने को जिस मां ने...
-
होली का त्यौहार आ रहा है , साथ में रंगों की बौछार ला रहा है लाल, पीले ,हरे, नीले रंगों का है अदभुत संसार हर रंग से हम देखते और खेलते आये ...
4 टिप्पणियां:
सावन में ही क्यों बेटी की याद तो हर मौसम में हर दिन आती है..बहुत ही प्रवाहपूर्ण भावमयी अभिव्यक्ति.
सुन्दर समां बांधा है ! भावपूर्ण रचना !
tum to kavitri ho gai . good rachna.
आपका ब्लॉग पसंद आया....इस उम्मीद में की आगे भी ऐसे ही रचनाये पड़ने को मिलेंगी......आपको फॉलो कर रहा हूँ |
कभी फुर्सत मिले तो नाचीज़ की दहलीज़ पर भी आयें-
एक टिप्पणी भेजें