कुछ सुख हर इंसा की किस्मत को नहीं होते नसीब
पर इस सुख का हमने आनन्द उठाया है भरपूर और खूब
आज जी हमारा चाहा कि हम इसको बाँटें सबसे और खुश हो जाये खूब
वो सुख जो हमको मिला वो है दोस्ती और चला आ रहा बाखूब
हमने तो चाहा इस रिश्ते को दिल से निभाना पर दोस्तों ने इसको निभाया है खूब
हर सुख दुःख, तकलीफ और दर्द हमसे बांटा और राह दिखाई खूब
हर मुश्किल , कमजोरी , परेशनी पर बढाया हाथ, दिया साथ खूब
कई बार दिल था टूटा, माँ का था जब साथ छूटा
यही थे फ़रिश्ते जिन्होंने था संभाला हमको खूब
हम पूछते है आपसे किया यह सुख आपको हुआ है नसीब
अगर नहीं तो कियूं ना आप भी कोशिश करे बनायें अपना नसीब
इस सुख पाने के हैं गुण अनेक :------>>>>
१. न कभी दोस्त की बुराइ करे न सुने.
२. न कभी इसकी उससे ना उसकी इससे कहें
३. दोस्त को दें अपना दिल बापस ले ले उसके दर्द
४. यह रिश्ता ऊपरवाले ने बनाया और हमने दोस्ती से निभाया
५. दोस्तों के साथ हर शै , हर वक्त का मजा ले खूब . .
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दिनचर्या सुबह उठकर ना जल्दी स्नान ना ही पूजा,व्यायाम और ना ही ध्यान सुबह से मन है व्याकुल और परेशा...
-
श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...
-
जीते जी तो भोजन -पानी ना दिया सुकून से ,मार दिया जीते जी उनको श्राद्ध कर्म कर रहे हैं आज शानो -शौकत से बिरादरी में नाम कमाने को जिस मां ने...
-
होली का त्यौहार आ रहा है , साथ में रंगों की बौछार ला रहा है लाल, पीले ,हरे, नीले रंगों का है अदभुत संसार हर रंग से हम देखते और खेलते आये ...
9 टिप्पणियां:
An enchanting poem.May your time of happiness be eternal. lovely lyric.
बहुत सुन्दर भावनाएं..
सुंदर - सुंदर बातों से सबका मन मोह लेने की कला का मै स्वागत करती हूँ .
आदरणीय रोशी जी.
नमस्कार !
............सुन्दर भावनाएं..
very nice mausi.. :)
Roshi . . .! kya kahun, doston ko palkon par bitha liya tumne. sach hai-life me dost hote hai prabhu kripa se, upvan ki shobha jaise phoolon se hoti hai, jeevan khilta hai doston se. khushi badhti hai baatne se aur Dukh kum hote hai baatne se aur ye aap dost ke saath hi kar sakte hai.
ab Roshi jo bhi kavita karo woh aise hi khili hui ho. hum sab ke jeevan me bahut kuch hai celebrate karne ka, phir kyon dard ki baat kare! us prabhu ko yaad kar nach gaao, har pal ka lutf uthaao! may God bless you!
u r too good...but u havent written any 4 me
आप बहुत ही अच्छा लिखतीं हैं एक एक शब्द दिल को छूटें हैं .... neha
sundar
एक टिप्पणी भेजें