शनिवार, 4 जून 2011

परउपदेश, कुशल बहुतेरे

बहुत है आसां है दूसरों को सीख देना 
पर कर गुजरना है बहुत मुश्किल 
कहना तो बहुत आसां है दरिया में कूद जाओ 
पर साथ ही खुद करके दिखाना है बा मुश्किल 
दूसरो को सीख भी तभी दो जब हिम्मत दिखाओ खुद कूदने की 
कुछ कर गुजरेंगे, जब ऐसा जमाना भी करेगा कद्र जज्बे की...

8 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बहुत खूब।

ज्ञानचंद मर्मज्ञ ने कहा…

sundar.

Vivek Jain ने कहा…

बहुत सुंदर सार्थक पंक्तियाँ,
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति!

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

Sach hai.... Bahut Badhiya...

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

वाह. सुंदर.

वीना श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत ही सुंदर और सार्थक पंक्तियां...
आप मेरे ब्लॉग की 200वीं समर्थक है....
धन्यवाद.....

रजनीश तिवारी ने कहा…

बिलकुल सच । सार्थक पंक्तियाँ ।

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...