ज़िंदगी का सफर दिखा जाता है रोज़ नए रंग
प्रतिदिन ज़िंदगी के सफे पर दिखते हैं अद्भुत रंग
चोरी ,गलती पकड़ी जाने पर चेहरे का पड़ता शफ़्फाक रंग
गिरगिट को पीछे छोड़ चुके इन्सानों का हर छड़ बदलते रंग
दुल्हन -दूल्हे के लाल होते चेहरों का लालित्य पूर्ण रंग
बालक को चॉकलेट थमाते उसके खिले चेहरे का अद्भुत रंग
पीड़ा -गम से लबरेज इंसान की काया का पड़ता पीला रंग
नवयुवती की आँखों के बदलते रंगों का भी होता अलग रंग
युवक के आसमां को छू लेने के सपनों का भी दिखता है अलग रंग
परीक्षा हाल में जाते विद्यार्थी के चेहरे पर बदलते ,उड़े -उड़े रंग
सीमा पर जाते सैनिक के जोश -हौसले का होता अद्भुत रंग
हर रंग कुछ ना कुछ कहता ,बयां कर जाता हमसे अपनी कहानी
हर रंग की होती अपनी जुबां,खामोशी से दिखा जाता अपनी रवानी
रोशी --
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें