ज़िंदगी की आपाधापी में कुछ पल अपने लिए रखो
कहकहे लगाओ ,गप्पे मारो ज़िंदगी का लुफ्त उठाओ
दोस्तों की गपशप भी भर देती है नीरस ज़िंदगी में रंग
नव -ऊर्जा का हो जाता संचार जो ज़िंदगी हो जाती बदरंग
चुहलबाजियाँ कर देतीं दिमाग की सर्विस ,भर देती नवरंग
है बहुत जरूरी गर चाहिए आपको खूबसूरत ,बेहतरीन ज़िंदगी
रोशी --
1 टिप्पणी:
कहकहे लगाओ ,गप्पे मारो ज़िंदगी का लुफ्त उठाओ
दोस्तों की गपशप भी भर देती है नीरस ज़िंदगी में रंग
.. सच जरूरी है जिन्दगी में यह सब ...
एक टिप्पणी भेजें