गुरुवार, 22 सितंबर 2022

 औकात से ज्यादा खर्च करने की प्रवर्ती नौजवानो को धकेल रही है गर्त में

कपड़ा ,जूता,बाइक, मोबाइल सबसे ऊपर है इस खर्चे की लिस्ट में ,
बिन अपने घरेलू हालात,साहूकार के कर्जे के बाबजूद हो रहे रोज़ बर्बाद
मुख में गुटका ,कान में ईयरफोन समेट रहा युवकों को बर्बादी के आगोश में
शिक्षा से भटकता ध्यान ,मेहनत से कोसों दूर भाग रहा आज का इंसान
मोबाइल चार्जिंग पर है उसका सारा ध्यान ,यह ही ज़िंदगी जी रहा हर नौजवान रातों को लेता मोबाइल से अनर्गल ज्ञान ,भविष्य से है वो कतई अंजान
सिर्फ अपने लिए है जी रहा युवा ,परिवार ,समाज का है ना उसको कोई भान
टूटते परिवार ,दरकते रिश्ते बन रहे इसका सबब ,रिश्तों का उसको मिला ना ज्ञान
कुछ वर्षों में हम कहाँ आ पहुंचे? ,आगे क्या होगी मंज़िल ?हम सब हैं इससे अंजान
बर्बादी की ओर बड़ती हमारी नस्लों पर भी लगाना होगा हम सबको पूरा ध्यान
शिक्षा ,मेहनत ,परिवार ,समाज कुछ बातों का देना होगा नित ज्ञान ....
--रोशी
May be an image of 1 person
Like
Comment
Share

2 टिप्‍पणियां:

कविता रावत ने कहा…

सच में औकात से ज्यादा खर्च करने की नौजवानों की प्रवृत्ति गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है आजकल

Nitish Tiwary ने कहा…

बिल्कुल सही लिखा है आपने। औकात और जरूरत से ज्यादा खर्च करने की परम्परा सी हो गयी है।

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...