बाज़ारों के रौनक दे रही संकेत दीपावली के आगमन का
हर तरफ है अफरा -तफरी फैली सफाई घर -दुकान सजाने का
व्यस्त है हर कोई खुद को बेहतर दिखाने में ,खुद को सजाने में
महिलाएं हैं मशरूफ़ खुद को निखारने में ,पुरुष हुए मस्त जुएखाने में
हो गए हैं शुरू दावतों के दौर ,व्यस्त हुये सब खाने और पीने -पिलाने में
त्योहार की खुमारी छाई सब पर ,व्यस्त हैं सभी अपने -अपने तरीकों में
तरीके हैं मनाने के अलग -अलग पर सराबोर हैं सभी खुशियों के रंग में
--रोशी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें