सोमवार, 14 नवंबर 2022

 हिंदुस्तान के सभी नौनिहालों ,बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं

आइये शपथ ले की हम उन से उनका बचपन ना छीने उनको भरपूर जीने दें
भ्रूण हत्या ना कर बेटियों को जन्मने दें ,बेटों को बेहतर संस्कार दें
स्कूल की हैसियत नहीं तो कम से कम मानवता का पाठ खुद से दें
चोरी ,झूठ , हत्या जैसे व्यसनों से दूर रखें ,माँ -बहनों की इज्ज़त का गुर दें
अपनी इच्छाएं ,अपने सपने बच्चों पर ना लादें,उनको उड़ने के लिए पंख दें
बुजुर्गों की इज्ज़त ,परिवार का साथ जरूरी ना बताया उनको तो नस्लें होंगी बर्बाद
सीखेंगे जो बचपन में तो चलेगा जीवन भर बच्चों के साथ ,हम रहेंगे सदेव आबाद
यह भविष्य हैं इनको सुरक्षित रखना है इनको जरूरी गर दुनिया पर करना है राज़
परचम लहराएगा दुनिया में हमारा ऋषि सुनक ने कर डाली है इसकी शुरुआत .....
--रोशी
May be a cartoon of child and text that says 'Happy Children's'
Vinita Agarwal
1 Comment
Like
Comment
Share

कोई टिप्पणी नहीं:

                                  दिनचर्या   सुबह उठकर ना जल्दी स्नान ना ही पूजा,व्यायाम और ना ही ध्यान   सुबह से मन है व्याकुल और परेशा...