रविवार, 27 नवंबर 2022

 करना चाहते हैं कुछ हो कुछ जाता है

बोलना चाहते हैं कुछ और मुख से निकल कुछ जाता है
वक़्त का तकाज़ा है या ऊम्र का हमको है ना पता
याददाश्त भी छोड़ देती है अक्सर साथ ,यादें धुंधला गयी हैं
पूछा दोस्तों से सभी एक ही राह के रही हैं ,समस्या हरेक के साथ है
सब किसी ना किसी समस्या के मकडजाल में हैं उलझे
कोई बीमारी ,घर -परिवार ,बच्चों या व्यापार में हैं उलझे
एक ऊम्र पर आकर सबकी गपशप ,बातों का होता एक ही आधार
मिलने लगती हैं समस्याएं ,गुफ्तगू ,ख़ुशी या गम होता एक ही आधार
कितनी समानता आ जाती है जिन्दगी में दोस्तों की एक ऊम्र तक आते -आते
इतनी आसानी से दूंढ लेते है मिनटों में हल दोस्त एक दूजे से बातों-बातों में
-- रोशी

कोई टिप्पणी नहीं:

  श्वर प्रदत्त नेमतों की खुशियों के अहसास से महरूम क्यूँ रहते हम स्वस्थ काया सबसे कीमती तोहफा है ईश्वर का जिसमें जीते हैं हम दुनिया में बेशु...